अरुणाचल प्रदेश में तितली की नयी प्रजाति बैंडेड टिट की खोज-(14-JUL-2015) C.A

| Tuesday, July 14, 2015
तितली की एक छोटी प्रजाति बैंडेड टिट (हाइपोलायीकेनिया नारदा) की खोज अरुणाचल प्रदेश स्थित चांगलांग जिले के हरित वनों में की गयी. इस खोज की घोषणा राज्य के प्रधान वन संरक्षक डॉ योगेश ने 10 जुलाई 2015 को ईटानगर में की.

बैंडेड टिट का निवास स्थान चांगलांग सदाबहार वन हैं तथा इसका जीवन चक्र भी थोड़ा भिन्न है. इस प्रजाति की व्यस्क तितलियां केवल मार्च में लगभग दो सप्ताह के लिए ही जीवित रह पाती हैं. इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है कि यह वर्ष का अधिकतर भाग निष्क्रिय रूप से लार्वा अथवा प्यूपाल संबंधी चरणों में व्यतीत करती हैं. यह प्रजाति मुख्य रूप से वनों में पक्षियों की बीट पर निर्भर हैं.

प्रजाति के बारे में जानकारी राष्ट्रीय जीव विज्ञान केन्द्र (एनसीबीएस), बेंगलुरू में शोध वैज्ञानिक तथा संकाय सदस्य डॉ. क्रुश्नामेघ कुंते द्वारा शोधपत्र में दी गयी.

अंतिम बार चमकीली आँखों वाली अर्गुस (काल्लेरिबा दिबांजेंसिस) अरुणाचल प्रदेश में पाई गयी तितली थी.

0 comments:

Post a Comment