सबसे निचले समताप मंडल में ज्वालामुखी एयरोसोल के विकिरण ने कम किया ग्लोबल वार्मिंगः अध्ययन-(17-JUL-2015) C.A

| Friday, July 17, 2015
अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं की एक टीम द्वारा किए गए एक अध्ययन में यह कहा गया है कि सबसे नीचले समताप मंडल में ज्वालामुखी एयरोसोल से संबंधित विकिरण बल ग्लोबल वार्मिंग को कम कर सकते हैं. ज्वालामुखी वातावरण में कणों को छोड़कर ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में मदद कर सकते हैं.
यह अध्ययन नेचर कम्युनिकेशंस नाम के जरनल में 9 जुलाई 2015 को प्रकाशित हुआ था. टीम जिसमें कार्लजूए इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (KIT) के वैज्ञानिक भी शामिल थे के वैज्ञानिकों ने कहा कि ज्वालामुखीय एयरोसोल ने पिछले एक दशक में प्राकृतिक छाते जैसा काम किया है और ग्रीनहाउस गैसों से बढ़ने वाले वैश्विक तापमान को कम किया है. 

टीम ने कहा है कि इसके बावजूद पिछले दशके में वैश्विक ग्रीनहाउस गैसें वातावरण में लगातार बढ़ीं हैं जिसका यह मतलब है कि वैश्विक सतह तापमान ने एक ही मार्ग का अनुसरण नहीं किया है.

0 comments:

Post a Comment