आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा गोदावरी महापुष्करम के दौरान राजमुंदरी में मची भगदड़ की जांच हेतु पैनल गठित-(18-JUL-2015) C.A

| Saturday, July 18, 2015
राजमुंदरी : आंध्र प्रदेश में वर्ष 2015 के गोदावरी महापुष्करम आयोजन का प्रमुख स्थल

राजमुंदरी जुलाई 2015 के तीसरे सप्ताह में चर्चा में था क्योंकि गोदावरी महापुष्करम के पहले दिन 14 जुलाई 2015 को यहां मची भगदड़ के दौरान 27 लोगों के मारे जाने के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने एक सदस्यीय पैनल के गठन का आदेश दिया.

यह घटना गोदावरी के स्नान घाट पर हुई.

राजमुंदरी आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में गोदावरी नदी के तट पर स्थित है.

इस स्थान को 144 वर्षों में एक बार होने वाले आयोजन का मुख्य स्थल चुना गया क्योंकि यहां गोदावरी का क्षेत्र काफी विस्तृत है.

राजमुंदरी से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तय करने के पश्चात् यह नदी अन्त्रावेदी के समीप बंगाल की खाड़ी में विलीन हो जाती है.

0 comments:

Post a Comment