फ्रांस की 36 वर्षीय खिलाड़ी एमिली के अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया के डेविड हॉल को भी हॉल ऑफ फेम में शामिल गया गया, वे पैरालिंपिक में छह बार के पदक विजेता हैं.
कंट्रीब्यूटर वर्ग में नैंसी जेफेट को हॉल ऑफ फेम में स्थान प्राप्त हुआ.
ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे की कोच मॉरेस्मो ने वर्ष 2006 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विम्बल्डन का खिताब जीता तथा वे डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 39 हफ्तों तक नंबर एक रहीं. उन्होंने अपने करियर में 25 एकल प्रतियोगिताएं जीतीं तथा 2004 के एथेंस ओलंपिक्स में सिल्वर पदक जीता.
ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे की कोच मॉरेस्मो ने वर्ष 2006 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विम्बल्डन का खिताब जीता तथा वे डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 39 हफ्तों तक नंबर एक रहीं. उन्होंने अपने करियर में 25 एकल प्रतियोगिताएं जीतीं तथा 2004 के एथेंस ओलंपिक्स में सिल्वर पदक जीता.
0 comments:
Post a Comment