दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा प्रथम ‘आम आदमी क्लिनिक’ का उद्घाटन-(20-JUL-2015) C.A

| Monday, July 20, 2015
Aam Aadmi Clinicदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 19 जुलाई 2015 को पश्चिमी दिल्ली स्थित पीरागढ़ी राहत शिविर में प्रथम ‘आम आदमी क्लिनिक’ का उद्घाटन किया. यह क्लिनिक आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य ईकाई के रूप में आरंभ किया गया है.

क्लीनिक का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के लिए यह पहला आम आदमी क्लीनिक है और इस वर्ष के अंत तक राजधानी में 1,000 ऐसे क्लीनिक खोलने की योजना है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह क्लिनिक 95 प्रतिशत रोगियों का उपचार कर सकेगा जिससे अस्पतालों में भीड़ कम की जा सकेगी.

आम आदमी क्लिनिक

इसे बेहद कम कीमत, लगभग 15 से 20 लाख रुपए में स्थापित किया गया है.

क्लिनिक में सभी तरह के टेस्ट करवाने की पूरी सुविधा मौजूद है जिससे मरीज़ रक्त परीक्षण से लेकर ईसीजी तक करवा सकते हैं.

इस क्लिनिक से लोग प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का आसानी से लाभ उठा सकेंगे.

0 comments:

Post a Comment