इन हमलों में कम–से–कम 13 लोगों की जान गई थी. मुख्य रूप से इस्लामी इलाके के गवर्नर ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए यह फैसला किया गया है. इसके अलावा कैमरून के उत्तर में रहने वाले मुसलमानों के रमजान के खत्म होने पर बिना इजाजत बड़े समारोह करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
मध्य अफ्रीकी देश का उत्तरी इलाका चाड, कांगो और गबोन ने बुर्का समेत धार्मिक परिधान को सार्वजनिक स्थलों पर गैर–कानूनी बना दिया है.
ये सभी देश नाइजीरिया का इस्लामी समूह–बोको हरम से प्रभावित हैं. बोको हरम के आतंकवादी आम तौर पर महिला आत्मघाती हमलावरों का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि ये सार्वजनिक स्थानों पर बिना पता लगने दिए बमों की तस्करी कर सकती हैं.
ये सभी देश नाइजीरिया का इस्लामी समूह–बोको हरम से प्रभावित हैं. बोको हरम के आतंकवादी आम तौर पर महिला आत्मघाती हमलावरों का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि ये सार्वजनिक स्थानों पर बिना पता लगने दिए बमों की तस्करी कर सकती हैं.
0 comments:
Post a Comment