सीसीआई ने ‘एगॉन रेलिगेयर लाइफ इंश्योरेंस’ के समझौते को मंजूरी प्रदान की-(20-JUL-2015) C.A

| Monday, July 20, 2015
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने 17 जुलाई 2015 को  संयुक्त उद्यम ‘एगॉन रेलिगेयर लाइफ इंश्योरेंस कंपनी’ से सम्बंधित समझौते को मंजूरी प्रदान की है. 
समझौते के तहत रेलिगेयर इंटरप्राइजेज जीवन बीमा के संयुक्त उद्यम में अपनी पूरी होल्डिंग बेच देगी और नीदरलैंड आधारित एगॉन और बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (बीसीसीएल) मौजूदा शेयर्स में वृद्धि कर लेंगे.
समझौते के तहत जीवन बीमा के इस संयुक्त उद्यम में एगॉन, बीसीसीएल और केपी कॉर्पोरेट सोल्यूशन की क्रमश: 49 प्रतिशत, 48.585 प्रतिशत और 2.415 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. 
वर्तमान में  एगॉन, बीसीसीएल, रेलिगेयर और केपी कॉर्पोरेट सॉल्यूशंस लिमिटेड एगॉन रेलिगेयर लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के संयुक्त उद्यम में भागीदार हैं.
एगॉन, जीवन बीमा, पेंशन और परिसंपत्ति प्रबंधन के क्षेत्र की कम्पनी है जो भारत में एआरएलआईसी के साथ संयुक्त रूप से जीवन बीमा की सेवा प्रदान करती है. जबकी जबकि  बीसीसीएल मीडिया, प्रिंट, टीवी और इंटरनेट क्षेत्र की कम्पनी है.
बीसीसीएल एआरएलआईसी  में अपनी हिस्सेदारी के माध्यम से घरेलू जीवन बीमा क्षेत्र में मौजूद है.

0 comments:

Post a Comment