सुमित नागल और नाम होआंग ली ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का ब्वॉयज डबल्स खिताब जीता-(14-JUL-2015) C.A

| Tuesday, July 14, 2015
भारत के सुमित नागल और वियतनाम के नाम होआंग ली की जोड़ी ने 12 जुलाई 2015 को लंदन में आयोजित फाइनल मैच में अमेरिका के रेली ओपेका और जापान के अकीरा सेंटीलन की जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का ब्वॉयज डबल्स खिताब जीता.
सुमित और ली की आठवीं सीड जोड़ी ने अमेरिका के रिली ओपेलका और जापान के अकिरा सांतील्लान की चौथी सीड जोड़ी को 7-6, 6-4 से पराजित किया.
इससे पहले नागल-ली ने सेमीफाइनल में सर्बिया के मिमोमिर केसमनोविक और नार्वे के कैस्पर रूड की जोड़ी को हराया था. इस जीत के साथ 17 वर्षीय सुमित जूनियर स्तर पर ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले छठें भारतीय टेनिस खिलाड़ी बन गए.
जूनियर ग्रैंडस्लैम खिताब विजेता भारतीय

ब्वॉयज सिंगल्स
•    सुमित नागल (विंबलडन डबल्स, 2015)
•    युकी भांबरी (ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2009 )
•    लिएंडर पेस (विंबलडन, 1990)
•    लिएंडर पेस (यूएस ओपन, 1991 )
•    रमेश कृष्णन (फ्रेंच ओपन, 1979)
•    रमेश कृष्णन (विंबलडन, 1979)
•    रामनाथ कृष्णन (विंबलडन, 1954 )

गर्ल्स डबल्स

•    सानिया मिर्जा-एलिशा लिवेनोवा (विंबलडन, 2003)

0 comments:

Post a Comment