18 जुलाई को अन्तरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस मनाया गया-(20-JUL-2015) C.A

| Monday, July 20, 2015
नेल्सन मंडेला दिवस18 जुलाई : नेल्सन मंडेला दिवस

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति तथा नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नेल्सन मंडेला (1918-2013) के सम्मान में 18 जुलाई 2015 को विश्वभर में अन्तरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस मनाया गया.

मंडेला दिवस का व्यापक उद्देश्य लोगों को बेहतर कार्यों के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें अच्छे उद्देश्यों के लिए एक दूसरे का सहयोग करने के लिए प्रेरित करना है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा नवम्बर 2009 में प्रस्ताव पारित किये जाने के पश्चात् यह पहली बार 18 जुलाई 2010 को मनाया गया.

संयुक्त राष्ट्र ने यह दिवस नेल्सन मंडेला द्वारा दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद एवं भेदभावपूर्ण प्रणाली को समाप्त करने में उनके अभूतपूर्व योगदान के कारण मनाने का प्रस्ताव रखा.

इसके अतिरिक्त यह दिवस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकतंत्र की स्थापना हेतु उनके द्वारा किये गए संघर्ष और योगदान द्वारा विश्वभर में शांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भी मनाया जाता है.

0 comments:

Post a Comment