राकेश साहनी नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त-(15-JUL-2015) C.A

| Wednesday, July 15, 2015
मध्य प्रदेश सरकार ने 13 जुलाई 2015 को पूर्व मुख्य सचिव राकेश साहनी को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) का अध्यक्ष नियुक्त किया है.

वे वर्ष 1972 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. राकेश साहनी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

यह पद पूर्व मंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल द्वारा पद से हटने के बाद से रिक्त था.

नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए)

यह मध्य प्रदेश राज्य सरकार का बहुउददेशीय परियोजना संगठन है जिसका मुख्यालय भोपाल में स्थित है.

इसका गठन नर्मदा बेसिन में जल संसाधनों के विकास तथा परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए किया गया है.

इसके अधिकार क्षेत्र में नर्मदा नदी के प्रमुख जल संसाधन एवं विकास परियोजनाएं हैं. 

नर्मदा नदी भारत की पांचवी सबसे बड़ी नदी है, यह भारतीय प्रायद्वीप की पश्चिम से बहने वाली सबसे बड़ी नदी है.

0 comments:

Post a Comment