एआईयू ने तीन तीरंदाजों को तीन साल के लिए प्रतिबंधित किया-(24-JUL-2015) C.A

| Friday, July 24, 2015
विश्व यूनिवर्सिटी खेलों में कांस्य पदक के प्ले ऑफ मुकाबले के लिए तीन तीरंदाजों के समय पर नहीं पहुंचने पर भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) ने 22 जुलाई 2015 को उन्हें और उनके कोच को तीन साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. 

इसके अतिरिक्त उन्हें खेलों के दौरान उन पर खर्च किए पैसे लौटाने की लिए भी कहा है.

एआईयू ने तीरंदाज गुरविंदर सिंह, कंवलप्रीत सिंह और अमन के अलावा अधिकारी जीवनजोत सिंह को लापरवाही  एवं नियमों का उल्लंघन करने पर निलंबित किया है. 

गौरतलब है कि 3 से 14 जुलाई तक कोरिया के ग्ंवाग्जू में हुए विश्वविश्वविद्यालय खेलों के कांस्य पदक प्ले आफ मुकाबले में यह टीम इटली के खिलाफ नहीं उतरी थी.

एआईयू के संयुक्त खेल सचिव गुरदीप सिंह ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि खिलाड़ियों (गुरविंदर सिंह-जीएनडीयू अमृतसर, कंवलप्रीत सिंह-पंजाब विश्वविद्यालय, अमन-राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर) को तीन साल के लिए निलंबित करने का फैसला किया है, जो मौजूदा वर्ष 2015-16 से 2017-18 के लिए प्रभावी होगा.

0 comments:

Post a Comment