55 वां राष्ट्रीय इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप तमिलनाडु में सम्पन्न-(17-JUL-2015) C.A

| Friday, July 17, 2015
55 वां राष्ट्रीय इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 10 जुलाई से 13 जुलाई 2015 के बीच चेन्नई में आयोजित किया गया. 

इसका आयोजन तमिलनाडु एथलेटिक्स संघ ने किया था.
चैंपियनशिप के परिणाम 
• हिस्सा लेने वाले 20 राज्यों में केरल 177.5 अंक लेकर संयुक्त टीम अंक ( पुरुष और महिला) के साथ तालिका में सबसे उपर रहा. 
• मेजबान राज्य तमिलनाडु दूसरे स्थान और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा. 
• पुरुष वर्ग में हरियाणा, तमिलनाडु और केरल शीर्ष तीन स्थानों पर उसी क्रम में रहे. 
• महिला वर्ग में केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र शीर्ष तीन स्थानों पर उसी क्रम में रहे.
• हरियाणा के इंदरजीत सिंह ने शॉट पुट में 20.44 मीटर दूरी तक गोला फेंक कर नया रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक हासिल किया. 
• महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में कर्नाटक की धावक एम आर पूवम्मा ने अपना पांचवां खिताब जीता. उन्होंने 52.78 सेंकेड में दौड़ पूरी की जबकि तमिलनाडु के राजीव अरोकिया ने 42.72 सेकेंड में 400 मीटर की दौड़पूरी कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. 
• प्रतियोगिता में पुवम्मा को सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट घोषित किया गया. 
• पुरुषों की 110 मी. बाधा दौड़ में नए राज्य तेलंगाना के प्रेम कुमार ने 14.39 सेकेंड का समय लेते हुए राज्य के लिए स्वर्ण पदक जीता. इनके बाद 14.43 सेकेंड के साथ केरल के पिंटो मैथ्यू और 15.11सेकेंड के साथ जे त्यागराजन  क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

0 comments:

Post a Comment