दिल्ली से लंदन के बीच पहला अंतर महाद्वीपीय महिला सड़क अभियान रवाना-(24-JUL-2015) C.A

| Friday, July 24, 2015
दिल्ली से लंदन के बीच पहला अंतर महाद्वीपीय महिला सड़क अभियान 23 जुलाई 2015 को रवाना किया गया. नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से शुरू किये गए इस अभियान को केंद्रीय रसायन मंत्री और उर्वरक, अनंत कुमार तथा युवा एवं खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सर्वानंद सोनोवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
तीन महिला प्रतिभागी निधि तिवारी, रश्मि कोप्पर तथा सौम्या गोयल 55 दिनों में इंग्लैंड पहुंचेंगी. यात्रा के दौरान वे म्यांमार, चीन, किर्गिस्तान, उजबेकिस्तान, कजाकिस्तान, रूस, यूक्रेन, पोलैंड, चेक गणराज्य, जर्मनी, बेल्जियम और फ्रांस के होते हुए 15,000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी.

यह सभी महिलाएं महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस व्हील्स लिमिटेड द्वारा प्रायोजित यात्रा के अंतर्गत किसी बैकअप वाहन अथवा किसी अन्य सहायता के एक ही वाहन की सहायता से यात्रा पूरी करेंगी.

0 comments:

Post a Comment