भारत और सिंगापुर ने समुद्री सहयोग बढ़ाने संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किया-(24-JUL-2015) C.A

| Friday, July 24, 2015
भारत और सिंगापुर ने समुद्री सहयोग बढ़ाने हेतु 21 जुलाई 2015 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किया. इसके तहत भारत और सिंगापुर के नौसेनाओं के बीच समुद्री सहयोग बढ़ाने के लिए सफेद शिपिंग जानकारी साझा करने वाली तकनीकी समझौते (टीए) पर हस्ताक्षर किए गए.
भारत और सिंगापुर के बीच यह समझौता भारत के नौसेना प्रमुख एडमिरल आर.के. धवन के सिंगापुर यात्रा के दौरान की गई. व्हाइट शिपिंग, मालवाहक जहाजों की आवाजाही के बारे में वाणिज्यिक जानकारी को दर्शाता है.

सिंगापुर नौसेना और भारतीय नौसेना के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य:
सिंगापुर नौसेना और भारतीय नौसेना के साथ सालाना सिंगापुर-भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (SIMBEX) का आयोजन करता है. वर्ष 2015 में यह अभ्यास (SIMBEX) मई में आयोजित किया गया था. जो इस श्रृंखला में 22वां था.

0 comments:

Post a Comment