केंद्र सरकार ने मूल्य नियंत्रण व्यवस्था के अंतर्गत 39 दवाओं को शामिल किया-(18-JUL-2015) C.A

| Saturday, July 18, 2015
केन्द्र सरकार ने 16 जुलाई 2015 को देश में दवाओं को किफायती बनाने के अपने प्रयास के रूप में मूल्य नियंत्रण व्यवस्था के तहत 39 दवाओं को शामिल किया है.
जिन दवाओं को इस व्यवस्था के तहत शामिल किया गया है उनमें मधुमेह, संक्रमण, पाचन और दर्द संबंधी दवाएँ शामिल हैं. 
राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) की अधिसूचना के अनुसार मूल्य नियंत्रण के तहत लाई गई दवाओं में सिप्रोफ्लोक्सासिं हाइड्रोक्लोराइड, सीफोतेक्सिम, पैरासिटामोल,डोमपेरीडन, मेटफोर्मिन और ग्लिम शामिल हैं.
नई दवाओं के सूची में शामिल करने से अब मूल्य नियंत्रण व्यवस्था के अंतर्गत बनाई गई सूची में दवाओं की संख्या 652 हो गई हैं.
इससे पहले मई 2015 में एनपीपीए ने 30 सूत्रीकरण पैक की कीमतों को नियंत्रित किया था जिनमें  तपेदिक और अस्थमा जैसे रोगों के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएँ शामिल हैं.

0 comments:

Post a Comment