निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी ‘बजाज
आलियांज’ ने महाराष्ट्र के तीन जिलों (नागपुर,हिंगोली,वाशिम) के लिए मौसम आधारित फसल बीमा योजना
की 28 जून 2015 को शुरुआत की.
बजाज आलियांज की फसल बीमा योजना के तहत नारंगी उत्पादक किसानों को
मौसम संबंधी कारणों से फसल को हुए नुकसान हेतु मुआवज़ा देने का प्रावधान है. इसके
साथ ही जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) हैं, वे किसान
स्वतः इस योजना से जुड़ जायेंगे. जिनके पास केसीसी की सुविधा नहीं हैं उन्हें बैंक
में इसके लिए आवेदन करना पड़ेगा.
0 comments:
Post a Comment