पटना पायरेट्स ने 31 जुलाई 2016 को जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर दूसरी बार प्रो-कबड्डी ख़िताब जीता.
हैदराबाद के गाचीबोल्ली इंडोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल में पटना पायरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-29 से पराजित किया. इससे पहले पिछले वर्ष खेले गये प्रो-कबड्डी सीज़न-3 में भी पटना पायरेट्स ने ख़िताब जीता था. पटना की टीम ने यू मुंबा को 31-28 से हराया.
फाइनल से पहले तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में पुणेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस को 40-35 से पराजित किया.
हैदराबाद के गाचीबोल्ली इंडोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल में पटना पायरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-29 से पराजित किया. इससे पहले पिछले वर्ष खेले गये प्रो-कबड्डी सीज़न-3 में भी पटना पायरेट्स ने ख़िताब जीता था. पटना की टीम ने यू मुंबा को 31-28 से हराया.
फाइनल से पहले तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में पुणेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस को 40-35 से पराजित किया.
राजेश नरवाल को टूर्नामेंट का मोस्ट वैल्यूबल खिलाड़ी चुना गया. पुरस्कार स्वरूप उन्हें 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया.
पटना की टीम को एक करोड़ रुपये मिले जबकि जयपुर को 50 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया. पुणे को 30 लाख जबकि चौथे स्थान पर आने वाली हैदराबाद टीम को 20 लाख रुपये मिले
0 comments:
Post a Comment