न्यायमूर्ति दिलीप बाबा साहेब भोसले ने 30 जुलाई 2016 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ग्रहण की. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने उन्हें मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई.
वे इलाहाबाद हाईकोर्ट के 46वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं.
न्यायमूर्ति दिलीप बाबा साहेब भोसले:
• न्यायमूर्ति दिलीप बाबा साहेब भोसले का जन्म 24 अक्टूबर 1956 को महाराष्ट्र के सतारा जिले में हुआ.
• उन्होंने अपनी एलएलबी की डिग्री गर्वनमेंट लॉ कालेज मुंबई से पास की.
• उसके बाद जून 1980 में इन्होंने वकालत शुरू कर दी.
• वे कई शिक्षण संस्थाओं, सुगर कंपनियों, कोऑपरेटिव बैंक, बैंक, म्युनिस्पल कारपोरेशन और कोऑरेटिव सोसाइटी के स्थायी अधिवक्ता भी रहे.
• वे मुंबई हाईकोर्ट में वकील रहे.
• उन्होंने वर्ष 1999 में क्वालालंपुर में हुए कॉमन वेल्थ लॉयर्स कान्फ्रेंस में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किया.
• वे 22 जनवरी 2001 को मुंबई हाईकोर्ट में जज नियुक्त हुए.
• उनका 6 जनवरी 2012 को बतौर जज कर्नाटक हाईकोर्ट में तबादला हो गया.
• इन्हें कर्नाटक हाईकोर्ट के बाद आंध्र प्रदेश, तेलंगाना हाईकोर्ट हैदराबाद में न्यायाधीश नियुक्त किया गया.
• वे मुंबई में असिस्टेंट गर्वनमेंट प्लीडर व असिस्टेंट प्राजीक्यूटर भी रहे.
0 comments:
Post a Comment