24 वर्षीय हालेप का यह वर्ष का तीसरा खिताब है. पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त हालेप वर्ष 2015 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं.
हालेप को जीत हासिल करने के लिए 75 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा. पहला सेट टाई ब्रेक में जीतने के बाद हालेप ने दूसरे सेट में कीज को जरा भी टिकने का मौका नहीं दिया और खिताब पर कब्जा जमा लिया.
डब्ल्यूटीए द्वारा आयोजित टूर्नामेंटों में रोजर्स कप हार्ड कोर्ट का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट माना जाता है.
सिमोना हालेप:
• 27 सितम्बर 1991 को जन्मीं सिमोना दाहिने हाथ की खिलाड़ी हैं, उन्होंने वर्ष 2006 से पेशेवर खिलाड़ी के रूप में खेलना आरंभ किया.
• सिमोना वर्ष 2014 के फ्रेंच ओपन में उपविजेता रही थीं.
0 comments:
Post a Comment