नरसिंह यादव को रियो ओलंपिक हेतु क्लीन चिट मिली-(03-AUG-2016) C.A

| Wednesday, August 3, 2016
ओलंपिक के लिए भारत की ओर से प्रस्तावित पहलवान नरसिंह यादव को 1 अगस्त 2016 को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी द्वारा क्लीन चिट दी गयी. इससे पहले उन्हें डोप टेस्ट में फेल पाया गया था. वे अब 5 अगस्त से आरंभ हो रहे रियो ओलंपिक में भारत की ओर से भाग ले सकेंगे.

नाडा के अनुशासनात्मक पैनल ने यादव को डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप से बरी कर दिया. 
तथ्य

•    यह पाया गया कि नरसिंह यादव अपने प्रतिद्वंदी के साथ साजिश का शिकार हुए हैं इसलिए इसमें उनका कोई दोष नहीं माना गया.

•    पैनल के अनुसार नरसिंह द्वारा जानबूझ कर यह कदम नहीं उठाया था.

•    जांच में यह कहा गया कि एथलीट को नाडा के एंटी डोपिंग कोड की धारा 10.4 का फायदा मिलना चाहिए.

गौरतलब है कि इससे पहले नरसिंह टेस्ट में पॉजिटिव पाए गये थे, उनके जांच नमूनों में मेथेनडिनोन के अंश पाए गये. यह दवा प्रतिबंधित स्टेरॉयड है. इसके पश्चात नरसिंह ने कहा कि यह उनके खिलाफ रचा गया षड्यंत्र है.  

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया का कहना है कि नरसिंह यादव को इसके बाद भारतीय ओलम्पिक दल में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो सकता है. नरसिंह के स्थान पर प्रवीण राणा का चुनाव किया गया था.

0 comments:

Post a Comment