शेफील्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने आईकोनिक डबल–हेलिकल स्ट्रक्चर से डीएनए अणु को दूर करने की प्रक्रिया की खोज की है. वैज्ञानिक इस रहस्य का पता 20 वर्षों से अधिक समय से लगा रहे थे.
6 जून 2016 को नेचर स्ट्रक्चरल एंड मॉलेक्यूलर बायोलॉजी जरनल में यह शोध प्रकाशित हुआ था.
इस नए शोध में रहस्य के महत्वपूर्ण हिस्से का खुलासा किया गया है और बताया गया है कि मनुष्य का डीएनए कैसे खुद की प्रतिकृति और मरम्मरत करता है. यह जीवन के सभी रूपों के लिए आवश्यक है.
शेफिल्ड यूनिवर्सिटी के फंक्शनल जीनोमिक्स के प्रोफेसर, जॉन सायेर्स इस अध्ययन के मुख्य लेखक हैं.
शोध के प्रमुख निष्कर्ष
• शाखायुक्त डीएनए एक्स–फाइलों (X-Files) के कई एपिसोड में रक्त में एजेंट स्कुल्ली सस्पेक्ट्स एलिएंस (Agent Scully suspects aliens) के रूप में पाए गए. यह शाखायुक्त डीएनए मनुष्य के शरीर में प्रत्येक दिन बनता है. जब भी हमारी कोशिका विभाजित होती है,ऐसा होता है.
• ये शाखाएं मानव डीएनए की प्रतिलिपि की प्रक्रिया के दौरान बनने वाले अनिवार्य मध्यवर्ती हैं.
• शोध टीम ने अविश्वसनीय विस्तार में आण्विक घटनाओं की तस्वीर ली है और इसे पहले कभी नहीं देखा गया था.
• ये दिखाते हैं कि कोशिकाओं के विभाजित होने के बाद शाखायुक्त डीएनए के अणु फ्लैप एंडोन्यूक्लिएज एंजाइम्स (एफईएन) तराशते हैं.
6 जून 2016 को नेचर स्ट्रक्चरल एंड मॉलेक्यूलर बायोलॉजी जरनल में यह शोध प्रकाशित हुआ था.
इस नए शोध में रहस्य के महत्वपूर्ण हिस्से का खुलासा किया गया है और बताया गया है कि मनुष्य का डीएनए कैसे खुद की प्रतिकृति और मरम्मरत करता है. यह जीवन के सभी रूपों के लिए आवश्यक है.
शेफिल्ड यूनिवर्सिटी के फंक्शनल जीनोमिक्स के प्रोफेसर, जॉन सायेर्स इस अध्ययन के मुख्य लेखक हैं.
शोध के प्रमुख निष्कर्ष
• शाखायुक्त डीएनए एक्स–फाइलों (X-Files) के कई एपिसोड में रक्त में एजेंट स्कुल्ली सस्पेक्ट्स एलिएंस (Agent Scully suspects aliens) के रूप में पाए गए. यह शाखायुक्त डीएनए मनुष्य के शरीर में प्रत्येक दिन बनता है. जब भी हमारी कोशिका विभाजित होती है,ऐसा होता है.
• ये शाखाएं मानव डीएनए की प्रतिलिपि की प्रक्रिया के दौरान बनने वाले अनिवार्य मध्यवर्ती हैं.
• शोध टीम ने अविश्वसनीय विस्तार में आण्विक घटनाओं की तस्वीर ली है और इसे पहले कभी नहीं देखा गया था.
• ये दिखाते हैं कि कोशिकाओं के विभाजित होने के बाद शाखायुक्त डीएनए के अणु फ्लैप एंडोन्यूक्लिएज एंजाइम्स (एफईएन) तराशते हैं.
• धड़ के साथ फिसलने से पहले एंजाइम में छेद के माध्यम से इन्होंने शाखा के एफईएन धागों के मुक्त सिरे पाए. ये आण्विक कैंची के जोड़े की तरह काम करते हैं, शाखा को तराशते हैं और आइकोनिक डबल–हेलिक्स को स्वस्थ बनाते हैं.
• टीम ने डायमंड लाइट सोर्स का प्रयोग किया जिसे यूके सिंक्रोट्रॉन (UK's synchrotron)कहा जाता है. यह उनकी खोज के लिए विशाल माइक्रोस्कोप की तरह काम करता है.
• यह तेज एक्स–रे प्रकाश को पैदा करने के लिए इलेक्ट्रॉन की शक्ति का प्रयोग करता है जिसका प्रयोग वैज्ञानिक जीवाश्म और जेट इंजनों से लेकर वायरस और वैक्सीन तक, वृहद रेंज का अध्ययन करने के लिए करते हैं.
• डीएनए की प्रतिकृति जीवन के सभी रूपों के लिए अनिवार्य है.इसलिए अणु के स्तर पर इसके प्रदर्शन को समझना महत्वपूर्ण है.यह सभी जीवन में आम रूप से पाए जाने वाले आण्विक प्रक्रियाओं की सबसे गहरी जानकारी प्रदान कर सकता है.
0 comments:
Post a Comment