अंजू बॉबी जॉर्ज ने केरल खेल परिषद के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया-(23-JUNE-2016) C.A

| Thursday, June 23, 2016
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की एकमात्र पदक विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज ने 22 जून 2016 को केरल खेल परिषद के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया. अंजू के अतिरिक्त 13 अन्य सदस्यों ने भी इस्तीफ़ा दिया.

उन्होंने एक बयान में कहा कि उन्होंने खेल परिषद में चल रहे कथित भ्रष्टाचार विवाद के कारण इस्तीफ़ा दिया. 

भ्रष्टाचार विवाद

अंजू बॉबी जॉर्ज ने 9 जून 2016 को केरल के खेल मंत्री ईपी नारायण पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अंजू पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. नयी सरकार के आने के बाद से खेल परिषद पर दबाव बनाया जा रहा था. 

अंजू बॉबी ने कहा कि वे खेल परिषद में चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायत विजिलेंस डिपार्टमेंट में करेंगी ताकि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो सके.
अंजू बॉबी जॉर्ज

•    अंजू बॉबी जॉर्ज का जन्म जन्म 19 अप्रैल 1977 को हुआ.

•    उन्होंने वर्ष 2003 में पेरिस में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लंबी कूद में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचा.

•    वह पहली ऐसी भारतीय महिला एथलीट बनीं जिसने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 6.70 मीटर की छलांग लगाते हुए पदक जीता.

•    वर्ष 2002-2003 में उन्हें भारत सरकार द्वारा प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 

•    विश्व एथलेटिक मीट में उनकी सफलता के बाद उन्हें खेल के सर्वोच्च पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से भी सम्मानित किया गया.

•    वर्ष 2004 में उन्हें नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया.

0 comments:

Post a Comment