नोकिया ने संजय मलिक को भारत ईकाई का प्रमुख बनाया-(28-JUNE-2016) C.A

| Tuesday, June 28, 2016
Nokiaनोकिया ने 24 जून 2016 को संजय मलिक को भारतीय बाज़ार का प्रमुख घोषित किया. उनका कार्यकाल 1 अगस्त 2016 से प्रभावी होगा.

वे व्यापार विकास रणनीति तथा बेहतर ग्राहक सेवाओं के लिए अपनी सेवाएं देंगे. उनका ऑफिस गुडगांव में होगा.

मलिक इस पद पर वर्ष 2011 से आसीन संदीप गिरोत्रा का स्थान लेंगे.

संजय मलिक

•    वर्तमान में संजय मलिक नोकिया ग्लोबल सर्विसेज में नेटवर्क इम्प्लीमेंटेशन के प्रमुख हैं.

•    उन्हें कम्पनी के लिए बेहतर कार्यप्रणाली स्थापित करने तथा व्यापार में वृद्धि करने हेतु श्रेय दिया जाता है.

•    उन्होंने वर्ष 2000 में नोकिया में कार्य आरंभ किया था.

•    इससे पहले वे भारती जीसीबीटी के अध्यक्ष थे.

नोकिया

•    यह फ़िनलैंड की अंतरराष्ट्रीय कम्युनिकेशन एवं सूचना प्रसारण कम्पनी है.

•    इसकी स्थापना वर्ष 1865 में हुई थी.

•    इसका मुख्यालय युसिमा, एस्पू में स्थित है.

•    यह एक सार्वजनिक सीमित देयता कम्पनी है जो हेलसिंकी स्टॉक एक्सचेंज और न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है.

•    फार्च्यून ग्लोबल 500 के अनुसार, यह विश्व की 274वीं (2013 के आंकड़ों के अनुसार) सबसे विशाल कम्पनी है. 

•    कम्पनी ने 2011 में माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक समझौते के तहत विंडोज फ़ोन प्रयोग करने का अधिकार हासिल किया.

0 comments:

Post a Comment