चिली ने अर्जेंटीना को हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल ख़िताब जीता-(27-JUNE-2016) C.A

| Monday, June 27, 2016
COPA title
चिली ने 27 जून 2016 को अर्जेंटीना को हारकर दूसरी बार कोपा अमेरिका ख़िताब जीता. 

दोनों टीमों द्वारा 90 मिनट के खेल में कोई गोल नहीं कर पाने पर पेनल्टी शूटआउट द्वारा निर्णय लिया गया. पेनल्टी शूटआउट में चिली ने 4-2 से अर्जेंटीना को हराया.
कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट

इसे पहले साउथ अमेरिका फुटबॉल चैंपियनशिप के नाम से भी जाना जाता था. यह अंतरराष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट है जिसे राष्ट्रीय टीमों के बीच खेला जाता है. यह फुटबॉल के सबसे पुराने टूर्नामेंट में से एक है.

इसमें दक्षिण अमेरिका से एक चैंपियन निर्धारित किया जाता है. वर्ष 1990 से इसमें उत्तर अमेरिका एवं एशिया से भी टीमें भाग ले रही हैं.

0 comments:

Post a Comment