मुजफ्फरपुर में भेल ने 195 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का लोकार्पण किया-(17-JUNE-2016) C.A

| Friday, June 17, 2016
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण निर्माता कम्पनी, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने 15 जून 2016 को मुजफ्फरपुर बिहार में 195 मेगावाट क्षमता की एक और इकाई के थर्मल पॉवर स्टेशन का लोकार्पण किया. 

कांति बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड (केबीयूएनएल) के साथ 2×195 योजना के अंतर्गत भेल की यह दूसरी परियोजना है 

यह परियोजना केबीयूएनएल, एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन) और बीएसपीजीसीएल (बिहार राज्य विद्युत होल्डिंग कंपनी लिमिटेड) का एक संयुक्त उद्यम (जेवी) है.
2 × 195 योजना के प्रथम चरण में मार्च, 2015 में पहली बार 195 मेगावाट यूनिट के थर्मल पॉवर स्टेशन को कमीशन किया गया था.
बिहार की मुजफ्फरपुर थर्मल पावर परियोजना में डिजाइन, विनिर्माण, अभियांत्रिकी, आपूर्ति, निर्माण और भाप टरबाइन की कमीशनिंग, जनरेटर और बॉयलर, संबद्ध औक्सिल्लारिस आदि भेल परिकल्पित था. 

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के बारे में-
  • कोयला आधारित संयंत्र एनटीपीसी हेतु भेल मुख्य उपकरणों का प्रमुख आपूर्तिकर्ता है.
  • एनटीपीसी के संयुक्त उपक्रम में अपनी स्थापित क्षमता का 80% से अधिक हिस्सा भेल का है.
  • भेल केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी है. इसे 1964 में स्थापित किया गया.
  • 2013 में इसे महारत्न से सम्मानित किया गया.  
  • भारत में विद्युत इंजीनियरिंग और संयंत्र उपकरण निर्माण के क्षेत्र में यह कंपनी अपनी तरह की सबसे बडी निर्माता है.

0 comments:

Post a Comment