उत्तर प्रदेश में सभी प्राकृतिक आपदाओं को राज्य आपदा माना जायेगा-(28-JUNE-2016) C.A

| Tuesday, June 28, 2016
Messiउत्तर प्रदेश सरकार ने जून 2016 को यह घोषणा की कि सभी प्राकृतिक आपदाओं को राज्य आपदा माना जायेगा. इसमें बेमौसमी बरसात, बिजली गिरना, अत्यधिक लू चलना एवं तूफ़ान शामिल हैं.

घोषणा के अनुसार, इन आपदाओं से प्रभावित होने वाले लोगों को राज्य आपदा राहत कोष के तहत सहायता प्रदान की जाएगी.

प्रत्येक वर्ष सैंकड़ों लोग इन आपदाओं से जूझते हैं एवं सरकार द्वारा आरंभ की गयी इस पहल से इन्हें लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है. इस संदर्भ में राज्य के सभी सम्बंधित विभागों को नोटिस भेजा जा चुका है.

इसके अतिरिक्त, राज्य के 75 जिलों में मौजूद बस स्टेशनों पर सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई जायेगी. इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु राज्य सरकार ऑटोमेटिक मशीनों को लगाएगी. संभवतः इसका उद्घाटन विश्व जनसँख्या दिवस पर 11 जुलाई को किया जायेगा, जिसे तीन चरणों में पूरे राज्य में लागू किया जायेगा

0 comments:

Post a Comment