एटवुड ब्रिटिश लाइब्रेरी में 13 अक्टूबर 2016 को आयोजित किये जाने वाले एक कार्यक्रम में यह सम्मान प्राप्त करेंगी.
एटवुड का चयन विकी फीदरस्टोन, ज़िया हैदर रहमान, पीटर स्टोटहार्ड, एंटोनिया फ्रेजर एवं इंग्लिश पेन प्राइज के अध्यक्ष मॉरीन फ्रीली द्वारा किया गया.
मार्गरेट एटवुड
• मार्गरेट एटवुड एक कनाडाई कवि, उपन्यासकार, साहित्यिक आलोचक, निबंधकार और पर्यावरण कार्यकर्ता है.
• वे लॉन्गपेन की संस्थापक हैं तथा दस्तावेजों के लेखन हेतु रोबोटिक तकनीक से भी जुड़ी हैं.
• वे आर्थर सी क्लार्क अवार्ड एवं प्रिंस ऑफ़ एस्टुरियस अवार्ड फॉर लिटरेचर से भी सम्मानित की जा चुकी हैं.
• उन्हें पांच बार बुकर प्राइज के लिए नामांकित किया जा चुका है. वर्ष 2000 में उन्हें द ब्लाइंड असेसिन के लिए बुकर प्राइज भी मिला.
• वर्ष 2001 में उन्हें कनाडा के वॉक ऑफ़ फेम में शामिल किया गया.
• उनके कुछ प्रसिद्ध उपन्यासों में द हैंडमेड टेल, द रॉबर ब्राइड, द इयर ऑफ़ द फ्लड शामिल हैं.
पेन पिंटर पुरस्कार
पेन पिंटर पुरस्कार की स्थापना इंग्लिश पेन द्वारा वर्ष 2009 में नोबेल पुरस्कार विजेता नाटककार हेरॉल्ड पिंटर के सम्मान में की गयी थी. इसका उद्देश्य अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एवं उत्कृष्ट लेखकों को प्रोत्साहन देना है. यह प्रतिवर्ष, ब्रिटिश लेखक को उनकी साहित्यिक योग्यता के लिए प्रदान किया जाता है. वर्ष 2015 में यह पुरस्कार जेम्स फेंटन को दिया गया उन्होंने रैफ बदावी के साथ यह पुरस्कार साझा किया.
0 comments:
Post a Comment