दो सीटों वाले इस विमान का डिजाइन और विकास हिंदुस्ता्न एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किया है. इस विमान को ग्रुप कैप्टन सी सुब्रमण्यम और ग्रुप कैप्टन वेणुगोपाल ने एचएएल हवाई अड्डे से करीब 10 से 15 मिनट उड़ाया.
एचटीटी-40 से संबंधित मुख्य तथ्य:
- एचटीटी-40 हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) एक बेसिक ट्रेनर वायुयान है.
- इस विमान के निर्माण में प्रयोग हुए 80% पुर्जे भारतीय कंपनियों में बनाए गए हैं.
- इस विमान का वजन लगभग 2800 किलो है.
- एचटीटी-40 ऑल-मेटल, टैंडेम सीट एयरक्राफ्ट होगा जिसको 1,100 अश्वशक्ति (820 किलोवॉट) टर्बोप्रॉप इंजन से शक्ति मिलेगी.
0 comments:
Post a Comment