यह नियुक्ति निकेश अरोड़ा द्वारा अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिए जाने के बाद की गयी. इससे यह साफ हो गया कि चेयरमैन एवं सीईओ मासायोशी इस पद पर बने रहेंगे.
केन मियोची
• सॉफ्टबैंक के अध्यक्ष एवं सीओओ बनने से पहले वे जापानी टेलीकम्युनिकेशन कम्पनी के संचालक थे.
• उनके पास 31 मार्च 2016 तक एसबीजी के 1101230 शेयर थे.
• उन्होंने जापान की सॉफ्टबैंक कॉर्प को अक्टूबर 1984 में ज्वाइन किया.
• सॉफ्टबैंक के अध्यक्ष एवं सीओओ बनने से पहले वे जापानी टेलीकम्युनिकेशन कम्पनी के संचालक थे.
• उनके पास 31 मार्च 2016 तक एसबीजी के 1101230 शेयर थे.
• उन्होंने जापान की सॉफ्टबैंक कॉर्प को अक्टूबर 1984 में ज्वाइन किया.
सॉफ्टबैंक
• यह जापानी मल्टीनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन एवं इन्टरनेट कारपोरेशन है.
• इसकी स्थापना जापान स्थित टोक्यो में 3 सितम्बर 1981 को की गयी.
• वर्ष 2015 तक सेल्स, लाभ एवं संपत्ति के अनुसार सॉफ्टबैंक विश्व की 62वीं सबसे बड़ी कम्पनी बनी.
• यह जापानी मल्टीनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन एवं इन्टरनेट कारपोरेशन है.
• इसकी स्थापना जापान स्थित टोक्यो में 3 सितम्बर 1981 को की गयी.
• वर्ष 2015 तक सेल्स, लाभ एवं संपत्ति के अनुसार सॉफ्टबैंक विश्व की 62वीं सबसे बड़ी कम्पनी बनी.
0 comments:
Post a Comment