वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू दूरदर्शन महानिदेशक नियुक्त-(17-JUNE-2016) C.A

| Friday, June 17, 2016
Supriya Sahuमंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 15 जून 2016 को वरिष्‍ठ आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू को  दूरदर्शन की महानिदेशक नियुक्‍त करने की मंजूरी दी. यह पद लगभग दो वर्ष जुलाई 2014 से खाली था. 1991 बैच की अधिकारी सुश्री साहू इससे पहले अपने कैडर राज्‍य- तमिलनाडु में कार्यरत थीं.
  • सुश्री साहू की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई है.
  • वे सूचना और प्रसारण मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव के पद पर रह चुकी हैं.
  • उनकी नियुक्ति अपर्णा वैश्य के स्थान पर की गयी है.
  • पूर्व महानिदेशक (पूर्णकालिक) दूरदर्शन त्रिपुरारी शरण ने जुलाई 2014 में यह पद छोड़ दिया था.
  • बोर्ड द्वारा दूरदर्शन में वरिष्ठ अतिरिक्त महानिदेशक की नियुक्ति का फैसला करने के बाद उन्हें नियुक्त किया गया.
सुप्रिया साहू बारे में-
  • वह 1991 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं.
  • नीलगिरि जिले में कलेक्टर के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान हिल स्टेशन, ऊटी पर उन्होंने पर्यावरण हित में पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा हेतु प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने हेतु अभियान चलाया.  
  • उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लिए संयुक्त सचिव (एमआईबी) के रूप में काम किया है.

0 comments:

Post a Comment