किलोकोर को होनोलुलु में आयोजित 2016 के वीएलएसआई तकनीक सेमिनार में 16 जून 2016 को प्रदर्शित किया गया.
किलोकोर
• यह चिप प्रति सेकेंड 1.78 खरब निर्देशों की गणना कर सकती है.
• यह 621 मिलियन ट्रांजिटर रख सकती है.
• इसे आईबीएम् द्वारा 32 एनएम सीएमओएस तकनीक द्वारा विकसित किया गया.
• प्रत्येक प्रोसेसर कोर अपना पृथक प्रोग्राम चला सकता है. यह औसतन अधिकतम 1.78 गीगाहर्ट्ज़ पर कार्य कर सकता है.
• चूंकि यह प्रोसेसर स्वतन्त्र रूप से कार्य करता है इसलिए यह उपयोग न किये जाने की स्थिति में स्वतः ही बंद हो जाता है.
• यह 0.7 वाट के उर्जा खर्च पर प्रति सेकेंड 115 बिलियन निर्देशों का पालन कर सकता है. इसे सिंगल एए बैटरी से उपयोग किया जा सकता है.
• किलोकोर किसी मॉडम लैपटॉप प्रोसेसर की तुलना में 100 गुना अधिक तेज़ी से प्रयोग करता है.
0 comments:
Post a Comment