वैज्ञानिकों ने विश्व की पहली 1000 प्रोसेसर कंप्यूटर चिप विकसित की-(25-JUNE-2016) C.A

| Saturday, June 25, 2016
KiloCoreवैज्ञानिकों ने जून 2016 में किलोकोर नामक एक माइक्रोचिप विकसित की. इसकी क्षमता 1000 प्रोग्राम प्रोसेसर है. इसे यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया में डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग ने विकसित किया.

किलोकोर को होनोलुलु में आयोजित 2016 के वीएलएसआई तकनीक सेमिनार में 16 जून 2016 को प्रदर्शित किया गया.

किलोकोर

•    यह चिप प्रति सेकेंड 1.78 खरब निर्देशों की गणना कर सकती है.

•    यह 621 मिलियन ट्रांजिटर रख सकती है.

•    इसे आईबीएम् द्वारा 32 एनएम सीएमओएस तकनीक द्वारा विकसित किया गया.

•    प्रत्येक प्रोसेसर कोर अपना पृथक प्रोग्राम चला सकता है. यह औसतन अधिकतम 1.78 गीगाहर्ट्ज़ पर कार्य कर सकता है.

•    चूंकि यह प्रोसेसर स्वतन्त्र रूप से कार्य करता है इसलिए यह उपयोग न किये जाने की स्थिति में स्वतः ही बंद हो जाता है.

•    यह 0.7 वाट के उर्जा खर्च पर प्रति सेकेंड 115 बिलियन निर्देशों का पालन कर सकता है. इसे सिंगल एए बैटरी से उपयोग किया जा सकता है.

•    किलोकोर किसी मॉडम लैपटॉप प्रोसेसर की तुलना में 100 गुना अधिक तेज़ी से प्रयोग करता है.

0 comments:

Post a Comment