भारत ने सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी में उत्कृष्टता केंद्र के क्षमता निर्माण हेतु नामीबिया के साथ दो समझौते किए-(23-JUNE-2016) C.A

| Thursday, June 23, 2016
16 जून 2016 को भारत और नामीबिया ने नामीबिया के लोक प्रशासकों के क्षमता निर्माण और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) में उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के लिए दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उनके नामीबियाई समकक्ष हेग गिनगोब के बीच हुई वार्ता के बाद समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. 

समझौते की अन्य विशेषताएं–

• वर्ष 2009 में नागरिक उपयोग के लिए यूरेनियम की आपूर्ति भारत को करने के लिए किए गए समझौते को पूरा करने के लिए नामीबिया प्रतिबद्ध है.

• नामीबिया यूरेनियम का चौथा सबसे बड़ा उत्पादक देश है और उसने भारत को आश्वसन दिया है कि यूके, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, फ्रांस और दक्षिण कोरिया समेत अन्य 12 देशों के साथ किए गए नई दिल्ली फ्रेमवर्क को उसने अच्छी तरह से पढ़ा है. 

• इसके अलावा दोनों देशों ने खनन और जिंक एवं संगमरमर समेत अन्य खनिजों की खोज के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की.

0 comments:

Post a Comment