भारतीय निशानेबाज जीतू राय ने आईएसएसएफ विश्व कप-2016 में रजत पदक जीता-(27-JUNE-2016) C.A

| Monday, June 27, 2016
भारतीय निशानेबाज जीतू राय ने आईएसएसएफ विश्व कप में 25 जून 2016 को 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक जीता. उन्होंने तीन बार के ओलम्पिक चैम्पियन दक्षिण कोरिया के जोंगोह जिन को हराकर इस पदक पर कब्जा जमाया.
जीतू राय ने फाइनल में 199.5 का स्कोर कर रजत पदक हासिल किया. ब्राजील के फेलीपे अलमेडा वु ने कुल स्कोर 200 के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया. जोंगोह 178.8 का स्कोर कर कांस्य पदक जीता.
जीतू राय ने 580 अंक के स्कोर से छठे स्थान से क्वालीफाई किया. ब्राजील के निशानेबाज ने सातवें स्थान से क्वालीफाई किया था. यह राय का छठा विश्व कप पदक है और इस साल दूसरा है. उन्होंने इससे पहले बैंकाक में पदक जीता था.
जीतू राय के बारे में:
•    जीतू राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के निवासी हैं.
•    वह पिस्टल निशानेबाजी स्पर्द्धा के खिलाड़ी हैं.
•    वे भारतीय सेना के नौजवान भी हैं.
•    एक ही विश्व कप में दो पदक जीतने वाले वो प्रथम भारतीय हैं.
•    उन्होंने 2014 के एशियाई खेलों में पहले ही दिन 50 मीटर मेन्स पिस्टल राइफल स्पर्धा में भारत को पहला गोल्ड मैडल दिलाया.
•    ग्लासगो में आयोजित 2014 राष्ट्रमण्डल खेल में 28 जुलाई 2014 को 194.1 लेकर स्वर्ण पदक जीता.
विदित हो कि अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग खेल महासंघ  द्वारा आयोजित ‘आईएसएसएफ विश्व कप’ का प्रारंभ वर्ष 1986 में हुआ. इसका आयोजन वार्षिक रूप से होता है.

0 comments:

Post a Comment