दार्जिलिंग जूलॉजिकल पार्क को लन्दन के दुदले जूलॉजिकल गार्डन से मिलेगा हिम तेंदुआ-(25-JUNE-2016) C.A

| Saturday, June 25, 2016
Snow Leopardदार्जिलिंग में पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क को जल्द ही लंदन के डुडले जूलॉजिकल गार्डन से एक हिम तेंदुआ प्राप्त होगा. हिम तेंदुआ का नाम मकालू रखा गया है और यह 24 जून 2016 की सुबह फ्लाइट से कोलकाता हवाई अड्डे पर उतारा गया है.
हिम तेंदुआ के बारे में:
•    हिम तेंदुआ एक विडाल प्रजाति है जो मध्य एशिया में रहती है.
•    ये बिल्ली-परिवार की एकमात्र प्रजाति है.
•    हिम तेन्दुए लगभग 1.4 मीटर लम्बे होते हैं और इनकी पूँछ 90-100 सेमी तक होती है.
•    ये लगभग 15 मीटर की ऊँचाई तक उछल सकते हैं.
पद्मजा नायडू हिमालयन प्राणी उद्यान के बारे में:
•    पद्मजा नायडू हिमालयन प्राणी उद्यान पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग शहर में 67.56 एकड़ में अवस्थित है.
•    यह प्राणी उद्यान 7000 फीट की औसत ऊंचाई से भारत में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित है.
•    प्राणी उद्यान को 1958 में स्थापित किया गया था.

0 comments:

Post a Comment