नेपाल ने नागरिकों के अफगानिस्तान, इराक एवं सीरिया में कार्य करने पर प्रतिबन्ध लगाया-(27-JUNE-2016) C.A

| Monday, June 27, 2016
नेपाल ने 24 जून 2016 को आतंकवाद प्रभावित देशों – अफगानिस्तान, इराक, सीरिया एवं लीबिया में नागरिकों के कार्य करने पर प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की. इस संदर्भ में कैबिनेट स्तर की मीटिंग में निर्णय लिया गया. इससे पहले काबुल में हुए तालिबानी आत्मघाती हमले में 13 नेपाली सुरक्षाकर्मी मारे गये थे.

मारे गये नेपाली सुरक्षाकर्मी काबुल स्थित कनाडियन दूतावास में तैनात थे. 20 जून 2016 को अतंकवादियों द्वारा एक मिनीबस पर बम से हमला करके इसे अंजाम दिया गया.
नेपाल सरकार का निर्णय

•    सरकार ने नेपाल के नागरिकों को आतंकवाद प्रभावित देशों के लिए लेबर परमिट न देने का निर्णय दिया.

•    नेपाल सरकार ने अफगानिस्तान सरकार के साथ कूटनीतिक वार्ता आयोजित किये जाने का भी निर्णय लिया ताकि वहां कार्यरत नेपाली लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई जा सके.

•    प्रभावित लोगों के परिवारों को 10 लाख नेपाली रुपये दिए जायेंगे.

•    कनाडा सरकार से भी हमले से प्रभावित लोगों के परिवारों को राहत राशि एवं सहायता दिए जाने का आह्वान किया जायेगा.

रिपोर्ट के अनुसार, मारे गये नेपाली सुरक्षाकर्मी ब्रिटिश एजेंसी द्वारा भर्ती किये गये थे. काबुल स्थित कनाडा दूतावास में 147 नेपाली नागरिक कार्यरत हैं. नेपाल सरकार ने कनाडा दूतावास में कार्यरत अन्य 24 नागरिकों को भी वापस देश में बुलाने का निर्णय लिया.

0 comments:

Post a Comment