सुनील भारती मित्तल इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नियुक्त-(17-JUNE-2016) C.A

| Friday, June 17, 2016
भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल को 16 जून 2016 को इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) का अध्यक्ष चुना गया. उनका चुनाव ब्राज़ील स्थित साओ पाओलो में हुए मतदान में किया गया.

मित्तल इस पद पर टेरी मैकग्रॉ का स्थान लेंगे,  मैकग्रॉ एसएंडपी ग्लोबल के मानद अध्यक्ष हैं.

विश्व के सबसे पुराने वैश्विक औद्योगिक मंडलों में से एक, इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के इतिहास में मित्तल तीसरे भारतीय उद्योगपति हैं जिन्हें इसका अध्यक्ष बनाया गया.

इससे पहले सुनील मित्तल आईसीसी के उपाध्यक्ष थे.
इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी)

•    आईसीसी विश्व का सबसे बड़ा व्यापारिक संगठन है.

•    यह संगठन मुक्त व्यापार और बाजार अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता है.

•    इस संगठन की 130 से अधिक देशों में राष्ट्रीय समितियां और सदस्य हैं.

•    इसकी स्थापना वर्ष 1919 में हुई तथा इसका मुख्यालय फ़्रांस स्थित पेरिस में है.

0 comments:

Post a Comment