सामाजिक उद्यमी जुबैदा बाई संयुक्त राष्ट्र द्वारा सम्मानित-(29-JUNE-2016) C.A

| Wednesday, June 29, 2016
भारतीय समाजसेवी जुबैदा बाई को जून 2016 के चौथे सप्ताह संयुक्त राष्ट्र द्वारा सम्मानित किया गया. उन्हें टॉप 10 स्थानीय एसडीजी “2016 ग्लोबल कॉम्पैक्ट एसडीजी पायनियर्स” में शामिल किया गया.

2016 के लोकल एसडीजी पायनियर्स का उद्देश्य स्थानीय सामाजिक उद्यमियों को बढ़ावा देना है. 

स्थानीय एसडीजी पायनियर्स प्रोग्राम उन लोगों को सम्मानित करता है जो सतत विकास लक्ष्यों द्वारा आर्थिक, सामाजिक एवं पर्यावरण हित में कार्यरत हैं. 

अन्य नौ 2016 ग्लोबल कॉम्पैक्ट एसडीजी पायनियर्स हैं:

•    केरी एल्डर: कनाडा स्थित स्काई पावर ग्लोबल के संस्थापक, अध्यक्ष एवं सीईओ

•    फरज़ाना चौधरी: ग्रीन डेल्टा इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, बांग्लादेश के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी

•    जियोहुई लियांग: चीन के राष्ट्रीय वस्त्र एवं परिधान परिषद के मुख्य मुख्य अनुसंधान अधिकारी

•    क्लॉस स्टिग पेडरसन: डेनमार्क स्थित नोवोज़ायम्स में कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी के प्रमुख

•    डिना शेरिफ: मिस्र स्थित अहेड ऑफ़ कर्व के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सह-संस्थापक

•    सोनिया कांसिग्लियो: ब्राज़ील स्थित बीएम एंड एफबीओवीएसपीए में प्रेस एंड सस्टेनेबिलिटी प्रबंध निदेशक.

•    पैट्रिक गोवी: तंज़ानिया स्थित हेल्वेटिक ग्रुप के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी

•    उलिसेस सबारा: ब्राज़ील स्थित बेराका के प्रेसिडेंट

•    उलिसेस स्मिथ: यूएसए स्थित लिंकलेटर्स के अटॉर्नी
जुबैदा बाई

•    वे एक भारतीय सामाजिक उद्यमी एवं इंजिनियर हैं.

•    उन्होंने अयाझ नामक सामाजिक उद्यम की स्थापना की जो ग्रामीण महिलाओं को तकनीकी स्तर पर सहायता प्रदान करता है.

•    वर्ष 2009 में उन्हें टेड (TED) फेलो के लिए नामांकित किया गया.

•    वर्ष 2011 में उनके द्वारा डिजाईन बर्थ किट को इंडेक्स अवार्ड के लिए चयनित किया गया.


संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल इम्पैक्ट 

•    यह सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रयासरत उद्यमों को बढ़ावा देता है.

•    यह मानव अधिकार, श्रम, पर्यावरण और भ्रष्टाचार विरोधी क्षेत्रों में दस सिद्धांतों पर आधारित है.

•    इसकी शुरुआत 31 जनवरी 1999 को पूर्व संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान द्वारा किया गया.

•    अधिकारिक रूप से इसकी शुरुआत 26 जुलाई 2000 को की गयी.

0 comments:

Post a Comment