शमिंदा इरंगा संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के कारण निलंबित किये गये-(22-JUNE-2016) C.A

| Wednesday, June 22, 2016
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) द्वारा श्रीलंका के तेज गेंदबाज शमिंदा इरंगा को गलत बॉलिंग एक्शन के कारण 19 जून 2016 को निलंबित किया गया.  

श्रीलंका एवं इंग्लैंड के बीच 30 मई 2016 को हुए दूसरे टेस्ट मैच के बाद मैच अधिकारियों ने श्रीलंकाई टीम को एक्शन की संदिग्धता को लेकर रिपोर्ट सौंपी थी. इसके बाद शामिंदा को 14 दिनों के भीतर आईसीसी के समक्ष एक्शन की जांच करवानी थी जिसमे में फेल हुए.

चैस्टर ली स्ट्रीट में खेले गये टेस्ट मैच में अलीम दार, एस रवि और मैच रैफरी एंडी क्रॉफ्ट मैच अधिकारी थे. 29 वर्षीय इस तेज गेंदबाज का एक्शन पहली बार रिपोर्ट किया गया.

इरंगा ने अभी तक 18 टेस्ट, 17 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले. इरंगा ने अपना टेस्ट पदार्पण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. इरंगा ने अपनी पहली ही बॉल पर शेन वॉट्सन को आउट किया था. पदार्पण करते हुए पहली बॉल पर विकेट लेने वाले वे श्रीलंका के दूसरे बॉलर बने.

0 comments:

Post a Comment