विश्व बैंक ने झारखंड में किशोर कन्याओं के सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण हेतु 63 मिलियन डॉलर की राशि मंजूरी की-(29-JUNE-2016) C.A

| Wednesday, June 29, 2016
विश्व बैंक ने 21 जून 2016 को झारखंड में आरंभ किये गये कार्यक्रम, ‘तेजस्विनी: किशोर बालिकाओं का सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण’, हेतु 63 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि मंजूर की.

तेजस्विनी भारत में विश्व बैंक की सहायता से आरंभ किया गया पहला कार्यक्रम है जो युवा कन्याओं एवं महिलाओं के कल्याण हेतु कार्य करता है.

इस कार्यक्रम में 14 से 24 वर्ष की आयु की कन्याओं को सेकेंडरी स्तर की शिक्षा दिलाने में सहायता की जाएगी. उन्हें रोज़गार दिलाने हेतु उचित कौशल विकास कार्यक्रम भी सिखाये जायेंगे.
कार्यक्रम की विशेषताएं

•    इस परियोजना के तहत बाजार संचालित कौशल प्रशिक्षण, माध्यमिक शिक्षा एवं सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के लिए 17 चुनिंदा जिलों में कार्यक्रम आरंभ किये जायेंगे.

•    इससे राज्य में लगभग 680000 महिलाओं एवं कन्याओं को लाभ प्राप्त होगा. 

•    इन 17 जिलों में 2.1 मिलियन किशोर कन्याएं हैं जिनमे 13 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं 25 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति से हैं.

•    यह परियोजना सामुदायिक एवं संस्थान, दो स्तर, पर चलाई जाएगी.

•    सामुदायिक स्तर पर परामर्श एवं मार्गदर्शन सत्र द्वारा शिक्षा, जीवनयापन एवं रोज़गार संबंधी सहायता प्रदान की जाएगी.

•    संस्थान स्तर पर, प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं शिक्षण कार्यक्रमों द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी.

0 comments:

Post a Comment