पनामा नहर को विस्तार कार्य के बाद पुनः व्यापारिक यातायात हेतु खोला गया-(29-JUNE-2016) C.A

| Wednesday, June 29, 2016
पनामा नहर को विस्तार के बाद 26 जून 2016 को विशाल जहाजों के लिए खोल दिया गया.
इसके विस्तार पर करीब 5.4 अरब डॉलर (करीब 36 हजार करोड़ रुपये) की लागत आई है. चीन के एक विशाल जहाज कास्को शिपिंग पनामा ने इस विस्तारित नहर का उद्घाटन किया.
करीब नौ हजार कंटेनरों के साथ इस जहाज ने नहर में प्रवेश किया.
Panama Canalपनामा नहर के विस्तारित परियोजना:
•    नहर के विस्तार से अब पहले की तुलना में तीन गुना ज्यादा बड़े जहाज गुजर सकेंगे.
•    अमेरिका निर्मित यह नहर 1914 में खोली गई थी.
•    इसके विस्तार का काम 2007 में शुरू हुआ.
•    इससे पनामा नहर प्राधिकरण को 2021 तक सालाना 2.1 अरब डॉलर (करीब 14274 करोड़ रुपये) का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है.
पनामा नहर:
•    पनामा नहर मानव निर्मित एक जलमार्ग अथवा जलयान नहर है जो पनामा में स्थित है.
•    यह प्रशांत महासागर तथा (कैरेबियन सागर होकर) अटलांटिक महासागर को जोड़ती है.
•    इस नहर की कुल लम्बाई 77.1 कि॰मी॰ है.
•    यह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के प्रमुखतम जलमार्गों में से एक है.
•    अमेरिका के पूर्वी और पश्चिमी तटों के बीच की दूरी इस नहर से होकर गुजरने पर तकरीबन 8000 मील (12,875 कि॰मी॰) घट जाती है क्योंकि इसके न होने की स्थिति में जलपोतों को दक्षिण अमेरिका के हॉर्न अंतरीप से होकर चक्कर लगाते हुए      जाना पड़ता था.
•    इस नहर का निर्माण 14 अगस्त 1914 को पूरा हुआ और 15 अगस्त 1914 को यह जलपोतों के आवागमन हेतु खोल दी गई.
•    जब यह नहर बनी थी तब इससे लगभग 1000 जलपोत प्रतिवर्ष गुजरते थे और अब सौ वर्षों बाद इनकी संख्या लगभग 42 जलपोत प्रतिदिन हो चुकी है.
•    पनामा नहर को अमेरिकन सोसायटी ऑफ सिविल इंजीनियर्स ने आधुनिक अभियांत्रिकी के सात आश्चर्यों में स्थान दिया है.

0 comments:

Post a Comment