अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ ने जून 2016 में मंगल ग्रह पर मौजूद 9.8 किलोमीटर चौड़े एक गड्ढे का नाम नेपाल के भूकंप प्रभावित स्थान लांगटांग के नाम पर रखा.
लांगटांग नेपाल का एक गांव है जो 25 अप्रैल 2015 को आये भीषण भूकंप के कारण तबाह हो गया था. रिपोर्ट के अनुसार, इस गांव में भूकंप एवं उसके बाद आये भूस्खलन से 215 लोग मारे गये.
शोधकर्ता डॉ जालिंग डी हास के अनुसार उन्होंने यह नाम इसलिए चुना क्योंकि उनके साथी ने वहां रहकर हिमालय के ग्लेशियरों का अध्ययन किया था. वहां उनका बेस कैंप था और हमें लगता है कि यह हमारी ओर से इस स्थान के लिए यह गहरी श्रद्धाजलि है.
हास मंगल ग्रह के शारीरिक भूगोल पर उतरेच यूनिवर्सिटी में अध्ययन कर रहे हैं. उन्होंने एक दुसरे गड्ढे का नाम अपने निवास स्थान उतरेच में मौजूद बुन्निक के नाम पर रखा.
दोनों नामों को अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ कार्य समूह द्वारा अनुमोदित किया गया.
0 comments:
Post a Comment