आयुष मंत्रालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2016 के लिए योग गीत जारी किया गया-(20-JUNE-2016) C.A

| Monday, June 20, 2016
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2016 के लिए नई दिल्ली में आयुष राज्य मंत्री द्वारा 17 जून 2016 को योग गीत जारी किया गया.
गीत का विवरण इस प्रकार हैं:
•    हिन्दी में यह गीत 3 मिनट 15 संकेंड का है.
•    इस गीत को धीरज सारस्वत ने लिखा है.
•    गंधार टी डी डाधव ने इसे प्रस्तुत किया है.
•    सुश्री गाथा जाधव ने आवाज दी है.
•    संगीत सुमंतो रे ने दिया है.
पृष्ठभूमि:
दूसरे योग अंतर्राष्ट्रीय दिवस (2016) समारोह में योग गीत के चयन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन आयुष मंत्रालय द्वारा किया गया था. इस योग गीत के लिए लगभग एक हजार प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई थी.
जो मानदंड गीत के चयन और प्रासंगिकता पर विचार के लिए मंत्रालय द्वारा निर्धारित किए गये थे, समिति ने उसमें से 19 गीत को संक्षिप्त सूची में रखा जो आगे डॉ एचआर नागेंद्र की अध्यक्षता में गठित योग विशेषज्ञों की समिति के पास भेजा गया. संक्षिप्त सूची में से एक गाना बेहतर गीत के आधार पर चुना गया.

0 comments:

Post a Comment