क्रोएशिया के पीटर गोर्सा ने 457.5 अंकों के साथ स्वर्ण जीता जबकि कोरिया के हियोनजुन किम ने कांस्य पदक हासिल किया. 35 साल के संजीव ने क्वालीफाईंग में सातवां स्थान हासिल किया था. नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग पोजीशन में संजीव ने कुल 1167 अंक हासिल किए थे.
लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाले गगन नारंग ने निराश किया। गगन ने 1161 अंकों के साथ क्वालीफाईंग में 23वां स्थान हासिल किया था. इसी तरह एक अन्य भारतीय चैन सिंह ने भी 1159 अंकों के साथ 32वें स्थान पर रहे.
0 comments:
Post a Comment