मर्सडीज़ ड्राईवर निको रोसबर्ग ने यूरोपियन ग्रां प्री जीती-(22-JUNE-2016) C.A

| Wednesday, June 22, 2016
जर्मनी के फार्मूला वन ड्राईवर निको रोसबर्ग ने 19 जून 2016 को अजरबैजान में पहली बार आयोजित यूरोपियन फॉर्मूला वन ग्रां प्री रेस जीती.

एफ वन में भारतीय टीम फोर्स इंडिया के मेक्सिको के रेसर सर्जियो पेरेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया.

रोसबर्ग का 2016 में यह पांचवां यूरोपियन ख़िताब था, इससे पहले वे ऑस्ट्रिया, बहरीन, चीन एवं रूस में ख़िताब जीत चुके हैं. रोसबर्ग के साथी खिलाड़ी, ब्रिटेन के लुईस हेमिलटन अजरबैजान में आयोजित इस रेस में पांचवें स्थान पर रहे. 

वर्ष 2006 से लेकर अब तक उन्होंने अब तक 19 ख़िताब जीते हैं.

यूरोपियन ग्रां प्री

•    फार्मूला 1 आयोजन 1980 के मध्य से आरंभ किया गया. वर्ष 1999-2012 तक इसका लगातार आयोजन किया गया.

•    वर्ष 2013 से दोबारा इसका आयोजन नहीं किया गया. वर्ष 2016 में इसका फिर से अजरबैजान में आयोजन किया गया.

•    शुरूआती दौर में यूरोपियन ग्रां प्री रेस नहीं थी इसे केवल एक ख़िताब माना गया था.

•    पहली यूरोपियन रेस 1923 में इटालियन ग्रां प्री थी एवं 1977 में ब्रिटिश ग्रां प्री आरंभ की गयी.

•    इसके दोबारा आरंभ किये जाने के बाद से, यूरोपियन ग्रां प्री का किसी यूरोपियन देश में ही आयोजन किया जाता है.

0 comments:

Post a Comment