विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2016 मनाया गया-(22-JUNE-2016) C.A

| Wednesday, June 22, 2016
yoga1621 जून: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

विश्व भर में 21 जून 2016 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस वर्ष का विषय था - युवाओं को जोड़ें.

इस दिवस पर वर्ष 2015 में 193 संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों द्वारा अपनाये गये सतत विकास लक्ष्यों के लिए स्वास्थ्य संबंधी जागरुकता पर प्रकाश डाला गया.

भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ स्थित कैपिटल कॉम्प्लेक्स में हज़ारों लोगों के साथ योग करके यह दिवस मनाया गया.

पृष्ठभूमि

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने की सिफारिश की गयी थी.

•    इसके उपरांत 11 दिसम्बर 2014 संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इस प्रस्ताव को पारित करके प्रत्येक वर्ष इस दिन यह दिवस मनाये जाने की घोषणा की गयी.

•    यह प्रस्ताव महासभा द्वारा विश्व स्वास्थ्य और विदेश नीति के तहत पारित किया गया ताकि विश्व भर में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य वातावरण प्राप्त हो सके.

•    अमेरिका, कनाडा, चीन एवं मिस्र सहित 177 देशों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया.

योग

•    योग एक आध्यात्मिक प्रकिया है जिसमें शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने (योग) का कार्य होता है. 

•    ‘योग’ शब्द का अर्थ है - समाधि अर्थात् चित्त वृत्तियों का निरोध.

•    इसके बारे में पतंजलि के योग सूत्र में जानकारी मिलती है.

0 comments:

Post a Comment