चीन ने प्रकाश प्रदूषण से निपटने हेतु पहला डार्क स्काई रिज़र्व आरंभ किया-(28-JUNE-2016) C.A

| Tuesday, June 28, 2016
Dark Sky Reserveचीन ने जून 2016 के चौथे सप्ताह में तिब्बत स्थित गारी प्रांत में  डार्क स्काई रिज़र्व आरंभ किया.

इसका उद्देश्य खगोलीय गणनाओं के लिए उपयुक्त स्थानों को प्रकाश प्रदूषण से बचाना है.

डार्क स्काई रिज़र्व 2500 वर्ग किलोमीटर में फैला एक विस्तृत क्षेत्र है. इसे ‘चाइना बायोडाइवर्सिटी कंजरवेशन एंड ग्रीन डेवलपमेंट फाउंडेशन’ तथा तिब्बत की क्षेत्रीय सरकार की ओर से संयुक्त रूप से आरंभ किया गया.

गारी प्रांत
•    यह तिब्बत का खगोलीय क्षेत्र है.
•    यह गार प्रांत की राजधानी है.
•    इसमें अक्साई चीन का वह क्षेत्र भी शामिल है जिस पर भारत का हक है तथा इस पर चीन द्वारा प्रशासन चलाया जा रहा है.
•    यह क्षेत्र उत्तर पूर्व तिब्बत में समुद्र तल से 4500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
•    इसे प्रमुख रूप से कैलाश पर्वत अथवा सुमेरु पर्वत एवं मानसरोवर झील के लिए जाना जाता है.
•    इसे विश्व के प्रमुख खगोलीय गणना स्थलों में गिना जाता है.

डार्क स्काई रिज़र्व
•    डार्क स्काई रिज़र्व को कृत्रिम रोशनी से पूरी तरह पृथक रखा गया है.
•    इसका उद्देश्य खगोलीय गणनाओं को बल प्रदान करना है.
•    वर्ष 1999 में पहला स्थायी रिज़र्व दक्षिणी ओंटारियो स्थित मुसकोका में आरंभ किया गया.
•    क्यूबेक स्थित मोंट मेग्नटिक ऑब्जर्वेटरी को विश्व के पहले डार्क स्काई रिज़र्व के रूप में जाना जाता है.
•    अंतरराष्रीई य डार्क स्काई एसोसिएशन (आईडीए) द्वारा उटाह स्थित नेचुरल ब्रिजेज़ नेशनल मोन्यूमेंट को पहली अंतरराष्ट्रीय डार्क स्काई पार्क घोषित किया.
•    डार्क स्काई रिज़र्व के लिए रात के समय कृत्रिम रोशनी में होने वाली जंगली जानवरों की हलचल के अनुसार प्रकाश की व्यवस्था निर्धारित की जाती है.

0 comments:

Post a Comment