कोंयालती बीच पार्क में आयोजित फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम एवं दक्षिण कोरिया के बीच मुकाबले का परिणाम 1-5 रहा.
भारतीय टीम कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त चोई मिसुन एवं कु बोंचन से 0-2 से पिछड़ गयी लेकिन फाइनल में भारत ने 1-5 स्कोर हासिल किया.
छठी वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त मौरो नेस्पोली एवं गुएनदलिना सर्तोरी को सीधे सेटों में 5-1 से हराया.
इसके अतिरिक्त महिला टीम में दीपिका कुमारी, बोम्बाल्या देवी एवं लक्ष्मीरानी माझी ने इटली की टीम के साथ खेलते हुए 1-5 स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता.
0 comments:
Post a Comment