प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान: गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए एक योजना-(29-JUNE-2016) C.A

| Wednesday, June 29, 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान जून 2016 में शुरू किया. प्रत्येक महीने की नौ तारीख को लगनेवाले इस विशेष जांच व इलाज कैंप में सुरक्षित मातृत्व और इससे जुड़े तथ्यों से गर्भवती महिलाओं को अवगत कराते हुए महिला चिकित्सकों द्वारा उसकी जांच कराते हुए मुफ्त में इलाज किया जायेगा.

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की मुख्य विशेषताएं:
•    गर्भवती महिला के लिए खून की जांच, पेशाब की जांच, रक्तचाप, शुगर इत्यादि जांचों सहित आवश्यक औषधियों की निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करायी जाएंगी.
•    प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के आयोजन से गर्भावस्था एवं प्रसव के दौरान विशेषरूप से जटिल खतरों वाली संभावित गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबल मिलेगा.
•    इस अभियान में आनेवाली महिलाओं को अस्पताल प्रबंधन द्वारा एमसीपी कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा, जिसे दिखा कर वह प्रत्येक महीने की नौ तारीख को अपना इलाज करा सकेंगी.

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का उद्देश्य:
•    इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ शिशु और स्वस्थ जीवन प्रदान करना है.
•    इसका एक उद्देश्य यह भी है की गर्भवस्था के दौरान और बच्चे को जन्म देते समय माता की मृत्यु दर और शिशु की मृत्यु दर को कम किया जा सके.
•    गर्भवस्था के दौरान कोई महिला किन – किन स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हो सकती है, इसके लिए लोगो में जागरूकता पैदा करना, भी इसका प्रमुख उद्देश्य है.
•    इस योजाना के उद्देश्यो में बच्चे के जन्म को एक सुरक्षित प्रक्रिया बनाना भी सम्मिलित किया गया है.

0 comments:

Post a Comment