केंद्र सरकार ने रक्षा क्षेत्र में सौ प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी दी-(22-JUNE-2016) C.A

| Wednesday, June 22, 2016
केंद्र सरकार ने रक्षा क्षेत्र में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को 20 जून 2016 को मंजूरी दे दी. इसके अलावा सिविल एविऐशन में भी सरकार ने 100 प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी दी. ब्रॉडकास्टिंग क्षेत्र में भी नियमों में संशोधन करते हुए निवर्तमान एफडीआई को 49 से बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दिया गया.
एफ.डी.आई. में हुए बदलाव से संबंधित मुख्य तथ्य:
•    ब्राउनफील्ड  एयरपोर्ट्स (पहले से बने हुए एयरपोर्ट) में ऑटोमैटिक रूट से 100 फीसदी एफ.डी.आई. को अनुमति.
•    सिंगल ब्रांड रिटेल एफ.डी.आई. के लिए लोकल सोर्सिंग के नॉर्म्सट में ढील दी गई.
•    ऑटोमैटिक रूट से ब्राउनफील्डर फार्मा में 74 फीसदी तक एफ.डी.आई. को मंजूरी.
•    एयरलाइंस में सरकारी मंजूरी के जरिए 49 फीसदी से अधिक हो सकेगा विदेशी निवेश.
•    सरकारी मंजूरी से डिफेंस सैक्ट र में 100 फीसदी एफ.डी.आई. को अनुमति.
•    शेड्यूल्डज एयरलाइंस में 100 फीसदी एफ.डी.आई. को मिली मंजूरी.
•    फूड प्रोडक्ट‍ ई-कॉमर्स में 100 फीसदी एफ.डी.आई. को मिली मंजूरी.
•    सिंगल ब्रांड रिटेल में लोकल सोर्सिंग के लिए 3 साल तक की छूट दी.
•    ऑटोमैटिक रूट से डी.टी.एच. सर्विसेस में 100 फीसदी एफ.डी.आई. को मंजूरी.
•    प्राइवेट सिक्यु रिटी एजेंसी‍ज में सरकारी मंजूरी के तहत 74 फीसदी तक एफ.डी.आई. को मंजूरी मिल गई है। इस सैक्टरर में 49 फीसदी एफ.डी.आई. ऑटोमेटिक रूट से हो सकेगा.
•    एनिमल हसबेंड्री (पशुपालन) में ऑटोमैटिक रूट से सशर्त 100 फीसदी तक एफ.डी.आई. को मिली मंजूरी.

0 comments:

Post a Comment