पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री हेपेटाइटिस-सी राहत कोष आरंभ किया-(22-JUNE-2016) C.A

| Wednesday, June 22, 2016
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा 18 जून 2016 को मुख्यमंत्री हेपेटाइटिस-सी राहत कोष आरंभ किया गया. इसका उद्देश्य हेपेटाइटिस-सी से पीड़ित लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है.

इस पहल से पंजाब हेपेटाइटिस-सी के मरीजों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने वाला पहला राज्य बना.

मुख्यमंत्री हेपेटाइटिस-सी राहत कोष

•    इस कोष की कुल राशि 20 करोड़ रुपये होगी.

•    इसके द्वारा हेपेटाइटिस-सी से पीड़ित पंजाब के नागरिकों का निःशुल्क इलाज किया जायेगा.

•    इस सुविधा हेतु 22 जिला अस्पतालों इलाज सुविधा के साथ-साथ राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेज पटियाला, अमृतसर एव फरीदकोट में भी सुविधा उपलब्ध कराई गयी है.

•    इस योजना के तहत हेपेटाइटिस-सी से पीड़ित लोगों का इन 25 अस्पतालों में पंजीकरण कराया जायेगा.

•    स्वास्थ्य विशेषज्ञ द्वारा जांच के पश्चात् ही रोगियों को दवाएं दी जायेंगी.

•    मरीज को केवल वायरल लोड एवं हेपेटाइटिस-सी के जीनोटाइप के लिए भुगतान करना होगा. यह राशि बेहद सामान्य होगी क्योंकि पंजाब सरकार ने लाल पैथ लैब के साथ इस संबंध में एक समझौता किया है.

•    दवाएं निःशुल्क दी जायेंगी.

टिप्पणी

पंजाब में हेपेटाइटिस-सी के 10 लाख से भी अधिक मामले हैं जिनमे से 6 लाख को तुरंत इलाज की आवश्यकता है.

अब तक हेपेटाइटिस-सी के इंजेक्शन को काफी महंगा माना जाता है जिसका व्यय सभी वहन नहीं कर सकते. मुख्यमंत्री पंजाब हेपेटाइटिस-सी राहत कोष के तहत हेपेटाइटिस-सी का निःशुल्क इलाज किया जायेगा.

0 comments:

Post a Comment